खूबसूरत और सुंदर घर का डिजाइन फोटो 2023

चाहे कोई गांव में घर बनवा रहा हो या शहर में इस Internet के जमाने में कोई बिना घर का डिजाइन फोटो देखे घर नही बनवाना चाहते क्योंकि ऐसा कोई नही चाहता की उसके घर की डिजाइन खराब दिखे और ऐसा होना भी चाहिए

इसी में समझदारी है जब Internet है और उसपर लाखों खूबसूरत Ghar Ka Design उपलब्ध है तो बिना देखकर बनवाने में क्या बुराई है Internet एक ऐसी जगह है जहाँ पर छोटे-बड़े गांव-शहर सभी तरह के होम डिजाइन फोटो देखने को मिल जाता है

सिंपल घर का डिजाइन फोटो

1). खूबसूरत सिंपल घर का डिजाइन

सिंपल घर का डिजाइन फोटो

इस घर का डिजाइन देखने में इतना खूबसूरत लग रहा है कि आपको दूसरे डिजाइन देखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी अगर आप बिल्कुल खुली जगह में घर बनाना चाहते हैं

और आपके पास जगह की कमी नहीं है तो यह डिजाइन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस घर में तीन कमरों को बहुत ही अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है

इस खूबसूरत घर का फ्रंट व्यू डिजाइन इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है यह 1 मंजिला घर है आप अपने खूबसूरत घर को फ्लावर से भी डेकोरेट कर सकते हों। या फिर आप इसके आसपास गार्डन बना सकते हो जो बहुत ही अच्छी लुक देगा।

2). सिंगल घर की डिजाइन

सिंपल घर का डिजाइन फोटो

अगर आप शहर में घर बनाना चाहते हैं और आपके घर में कम सदस्य हैं तो यह खूबसूरत unique home डिजाइन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस घर का फ्रंट व्यू और इसका कलर डेकोरेशन दोनों ही लाजवाब हैं

अगर आप इस घर की खूबसूरती को को बढ़ाना चाहते हैं तो आप घर में अलग अलग टाइप के फ्लावर्स लगा सकते हो। इस घर के बाहर रखे गमले घर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं

इस घर में लाइट डेकोरेशन भी काफी अच्छे तरीके से की गई है इसकी खिड़कियों का डिजाइन भी बहुत ही अच्छी लुक दे रहा है यह एक मंजिला घर है जिसमें बैडरूम के साथ-साथ एक ओपन बरामदा भी है।

3). छोटे घर के बाहर की डिजाइन

सिंपल घर का डिजाइन फोटो

अगर आपको भी एक छोटे से घर के अच्छे से डिजाइन की तलाश है तो यह खूबसूरत होम डिजाइन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है यह एक बहुत ही अच्छा और कम जगह में एडजस्ट करके बनाया गया घर है

इस घर में आपको बैडरूम किचन के साथ-साथ बाहर की तरह एक खुला बरामदा भी मिलेगा। इस घर का फ्रंट व्यू डिजाइन बहुत ही अच्छा है।आप अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बाहर की तरफ गमले रख सकते हो

इस घर पर बहुत ही यूनीक डिजाइन और डेकोरेशन की गई है इसकी खिड़कियों में नीले कलर का कांच लगा हुआ है जो कि देखने में बहुत ही अच्छा लग रहा है यह एक मंजिला घर है जिसमें एक मैरिड कपल आराम से रह सकते हैं।

4). छोटे घर का डिजाइन

सिंपल घर का डिजाइन फोटो

इस घर के डिजाइन को देखकर तो आपका मन भी बिल्कुल ऐसे ही घर को बनवाने को करेगा आखिरकार यह घर है ही इतना खूबसूरत। इस घर का फ्रंट व्यू और बाउंड्री डिजाइन दोनों ही लाजवाब है

इसमे बाहर की तरफ लगे हुए प्लांट्स इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं आप अपने लिए बिल्कुल इस तरह का घर बनवा कर उसमें बाहर की तरफ गार्डन बनवा सकते हो।

इस घर पर किया गया कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही अच्छा लग रहा है। इसकी विंडो में ग्रीन वाइट के साथ ब्लू कॉन्बिनेशन इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है यह एक मंजिला घर है जिसमें 4 लोग आसानी से रह सकते हैं।

5). न्यू मकान डिजाइन

सिंपल घर का डिजाइन फोटो

यह छोटा सा घर देखने में जितना प्यारा लग रहा है उससे ज्यादा कंफर्टेबल इस घर में रहना है अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक छोटे सा घर बनाना चाहते हो तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकते हो

इसका डिजाइन और कलर कॉन्बिनेशन दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे हैं यह एक मंजिला घर है जिसमें 4 लोग आसानी से रह सकते हैं।इस घर की विंडो और फ्रंट डिजाइन दोनों ही लाजवाब है अगर आपको यह डिजाइन पसंद आया है तो आप अभी से अपने घर के लिए शेविंग शुरू कर सकते हो।

गांव के घर का डिजाइन फोटो

6). खूबसूरत गांव के घर का डिजाइन

गांव के घर का डिजाइन फोटो

वैसे तो आजकल गांव भी शहर की बराबरी कर रहे हैं गांव में भी आप वही बड़े बड़े घर मार्केट और सभी फैसिलिटी को देख सकते हो लेकिन फिर भी गांव के घरों में एक अलग ही खास बात होती है

जो आप इन डिजाइन में देख सकते हो। गांव में जगह की कमी नहीं होती। सभी बड़े बड़े घर बनवाना पसंद करते हैं अगर आपको भी अपने गांव में घर बनाना है लेकिन आपको उसका कोई अच्छा सा डिजाइन समझ नहीं आ रहा है

तो आप इस खूबसूरत डिजाइन को कॉपी कर सकते हो इस घर में तीन चार कमरे हैं।इस में बाहर की तरफ खुली जगह भी है इसका फ्रंट व्यू डिजाइन बहुत ही शानदार लग रहा है आप अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाहर की तरफ बगीचा भी बना सकते हो और उसे फूलों के पौधों से भी सजा सकते हो।

7). देहाती घर का डिजाइन

गांव के घर का डिजाइन फोटो

अगर आपको अपने गांव में घर बनाना है तो आप इस लेटेस्ट डिजाइन को कॉपी कर सकते हो यह एक बहुत ही अच्छा और यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया घर है जिसमें बाहर की तरफ फुलवाड़ी लगाई गई है

जो इस घर की सुंदरता को बढ़ा रही है इस घर का फ्रंट व्यू डिजाइन बहुत ही सिंपल और यूनिक है इसके बाउंड्री में लोहे की ग्रिल लगी हुई है इस घर का कलर कंबीनेशन भी बहुत ही अच्छा लग रहा है

इस घर को ज्यादा जगह में बड़े-बड़े कमरों के साथ डिजाइन किया गया है। अगर आपके पास भी जगह की कमी नहीं है तो आप बिल्कुल ऐसा ही घर अपने लिए बनवा सकते हो यह घर इतना बड़ा है कि आप इसमें अपनी फैमिली के साथ आराम से रह सकते हो।

8). गांव के सुंदर घर का डिजाइन

गांव के घर का डिजाइन फोटो

इस घर के फ्रंट व्यू को देखकर ही यह सभी को पसंद आ जाएगा इस तरह के खूबसूरत घर को बनाने का हम सभी का सपना होता है तो बस फिर देर किस बात की आप इस खूबसूरत डिजाइन को अपने फ्यूचर हाउस में कन्वर्ट कर सकते हो।

यह 1 मंजिला घर है और इतना बड़ा है कि आप इहमें अपनी फैमिली के साथ आराम से रह सकते हो ।इस घर में यूज किया गया कलर कंबीनेशन बहुत ही अच्छा लग रहा है आप इस घर को बाहर की तरफ फूलों से भी डेकोरेट कर सकते हो घरों के बाहर लगे हुए फ्लावर्स प्लांट बहुत ही अच्छी लुक देते हैं।

9). गांव के साधारण घर का डिजाइन

गांव के घर का डिजाइन फोटो

गांव में सभी लोग बड़े-बड़े घर बनवाना पसंद करते हैं इस घर का डिजाइन भी बिल्कुल ऐसा ही है अगर आपके पास भी काफी जगह है तो आप इस डिजाइन को चुन सकते हो और अपने फ्यूचर हाउस की प्लानिंग कर सकते हो।

इस घर पर किया गया कलर कांबिनेशन बहुत ही अच्छा लग रहा है इसके अलावा भी आप इसमें बाहर की तरफ फ्लावर प्लांट लगाकर डेकोरेट कर सकते हो यह घर इतना बड़ा है कि आप इसमें अपनी फैमिली के साथ आराम से रह सकते हो।

10). गांव के छोटे घर का डिजाइन

गांव के घर का डिजाइन फोटो

इस घर के डिजाइन को देखकर तो आप भी यही कहने वाले हैं कि कितना खूबसूरत डिजाइन है यह डिजाइन इतना अच्छा है कि हर किसी को एक बार में देखते ही पसंद आ जाएगा।

तो अगर आपके पास भी घर बनाने के लिए अच्छी खासी जमीन है तो आप इस खूबसूरत और सुंदर डिजाइन को चुन सकते हो और अपने फ्यूचर हाउस की प्लानिंग कर सकते हो यह घर इतना बड़ा है

कि आप इसमें अपनी फैमिली मेंबर के साथ आसानी से रह सकते हो। इस घर पर किया गया कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही अच्छा लग रहा है।इसमे बाहर की तरफ लगे हुए प्लांट से इस घर की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं।

इसके अलावा भी आप इसमें बाहर की तरफ दूसरे पौधे लगा सकते हैं। मकान का फ्रंट डिजाइन आप में से ज्यादातर लोग जब घर का डिजाइन चुनते हैं तो उसके फ्रंट व्यू को ज्यादा इंपॉर्टेंस देते हैं आखिरकार घर को सामने से देख कर ही तो पता लगता है

कि यह घर अंदर से कितना खूबसूरत हो सकता है। अगर आपको भी अपने घर के लिए फ्रंट व्यू डिजाइन देखने हैं तो आप इंडिजाइन की हेल्प ले सकते हो। यह बहुत ही अच्छे तरीके से डिजाइन किए गए फ्रंट हाउस डिजाइन है।

घर का फ्रंट डिजाइन फोटो

11). घर के सामने की डिजाइन

घर का फ्रंट डिजाइन फोटो

अगर आप भी अपने घर का इस तरह का फ्रंट डिजाइन बनवाते हैं तो आपका घर हर किसी को पसंद आएगा और आप भी अपने घर को देखकर खुश हो जाओगे तो आपके फ्यूचर हाउस के खूबसूरत फ्रंट व्यू डिजाइन वाले घर के लिए यह डिजाइन एक बेस्ट ऑप्शन है

इसमें यूज किए गए कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही अच्छे लुक दे रहे हैं इसके अलावा भी आप दूसरे रंगों के साथ इस घर को डेकोरेट कर सकते हो। इसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए बाहर की तरफ गमले रख सकते हो या फिर छोटा सा गार्डन भी बनवा सकते हो।

12). घर का आगे का डिजाइन

घर का फ्रंट डिजाइन फोटो

इस बड़े से घर का शानदार फ्रंट डिजाइन देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है इस तरह के घर को बनाने का हम सभी का सपना होता है अगर आप को भी इस तरह का घर बनाना है तो जल्दी अपने फ्यूचर हाउस की प्लानिंग और सेविंग को शुरू कर दीजिए क्योंकि इसमें काफी पैसे भी लगने वाले हैं

यह घर काफी बड़ा है जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ आराम से रह सकते हैं इसका कलर कॉन्बिनेशन जबरदस्त लुक दे रहा है इस घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप बाहर की तरह फ्लावर प्लांट्स भी लगा सकते हैं।

13). ghar ka front design photo

घर का फ्रंट डिजाइन फोटो

हम जब भी किसी शहर से गुजरते हैं तो हमें बहुत ही अच्छे अच्छे डिजाइन वाले घर देखने को मिलते हैं उन डिजाइन को देखने के बाद हमारे मन में भी जरूर आता है कि हम इस तरह के फ्रंट डिजाइन वाला घर बनवाए लेकिन यह डिजाइन बाकी सभी डिजाइन से बिल्कुल अलग है

तो आप एक डिफरेंट और यूनिक फ्रंट व्यू डिजाइन को चूज करके अपने घर की सुंदरता को बढ़ा सकते हो। इस घर के फ्रंट व्यू में यूज किए गए कलर कॉन्बिनेशन और लाइट डेकोरेशन दोनों ही लाजवाब है इसमें बाहर की तरफ लगे हरे हरे पौधे इसकी सुंदरता को बढ़ा रहे हैं यह घर इतना बड़ा है कि आप अपनी फैमिली के साथ में आराम से रह सकते हो।

14). Beautiful ghar ka design photo

घर का फ्रंट डिजाइन फोटो

दूर से देखने पर यह घर किसी महल से कम नहीं लग रहा है इसमें बाउंड्री पर ओम का सिंबल भी बना हुआ है इस घर में बाहर की तरफ लगे हुए फ्लावर पोट्स इस घर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं

इस पर कलर कॉन्बिनेशन और लाइट डेकोरेशन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है अगर आप इस तरह के फ्रंट डिजाइन वाले घर को बनवाते हो तो वह बहुत ही अच्छा लगेगा यह घर काफी बड़ा है जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ आराम से रह सकते हो यह 1 मंजिला घर है।

15). मकान के सामने की डिजाइन

मकान के सामने की डिजाइन

इस घर का डिजाइन झोपड़ी की तरह बनाया गया है जो कि बहुत ही अच्छी लुक दे रहा है इस तरह के फ्रंट व्यू डिजाइन वाले घर देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं इस घर की खास बात यह है

कि इसमें दोनों तरफ बहुत ही अच्छा छोटा सा बगीचा है जिसमें आप अपने मनपसंद के फल लगा सकते हो। घरों के पास हरियाली बहुत ही खूबसूरत लगती है जिससे हमें खेत वाली फिलिंग आती है। यह काफी बड़ा घर है जिसमें आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ आसानी से रह सकते हो।

अंत में

अगर आपको एक खूबसूरत ghar ka design गांव या शहर में बनवाना है तो आप किसी Home Designer की सहायता ले सकते है जिससे वो आपसे कुछ पैसे लेकर आपको मनचाहे घर का डिज़ाइन बनाकर दे सकता है या तो आप internet से कोई सुंदर सा होम डिजाइन सेलेक्ट करके खुद समझ के उसी तरह क घर बनवा सकते है धन्यवाद

Rate this page